हिन्दू नव वर्ष में इन राशियों पर संकट के बादल? शनि की चाल बिगाड़ेगी खेल



हिन्दू नव वर्ष (Hindu Nav Samvatsar 2080) की शुरुआत होने वाली है. दरअसल 22 मार्च से विक्रम संवत 2080 शुरू होने जा रहा है. हिन्दू नए साल के राजा बुध और मंत्री शुक्र हैं. ऐसे में ये साल कई राशि वालों के लिए बेहद शुभ,तो कई राशि के लोगों के लिए मुश्किल भरा हो सकता है. काशी के ज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि इस नए साल में शनि की युति पांच राशि वालों की मुश्किलें बढ़ाएंगी.

ज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज के मुताबिक, इसमें कर्क, वृश्चिक, मकर, कुंभ और मीन राशि शामिल हैं. शनि की साढ़े साती और ढैय्या के कारण इन राशि के लोगों के ऊपर कई तरह की परेशानियां आ सकतीं हैं. उन्‍होंने बताया कि इन राशि के लोगों के लिए ये साल संघर्षों से भरा रहेगा. पूरे साल इन्हें आर्थिक, परिवारिक, सामाजिक और मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ेगा.


करें ये उपाय, दूर होंगी समस्याएं

ज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि इन राशि के लोगों को पूरे साल शनि देव को प्रसन्न करने के लिए विभिन्न उपाय करने चाहिए. इन राशि के लोगों को शनिवार को हनुमान जी की पूजा अवश्य करनी चाहिए. इसके अलावा पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक लोहे की रिंग को डालकर चढ़ाना चाहिए. इसके अलावा शनिवार को काले तिल का दान करना भी मुश्किलों से मुक्ति दिलाएगा. साथ ही उन्‍होंने कहा कि इन सभी राशि के लोगों को जरूरतमंदों की मदद भी करनी चाहिए.


इन राशि वालों के लिए शुभकारी है नव वर्ष

ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, मेष, वृषभ, सिंह और तुला राशि वालों के लिए यह नया साल विक्रम संवत 2080 बेहद शुभकारी है. इस साल इन राशि वालों से सभी बिगड़े काम बनेंगे और जीवन में सफलता मिलेगी. (नोट- यह खबर ज्योतिषशास्त्र और मान्यताओं पर आधरित है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

https://www.facebook.com/Micro.Bio.Gummies/

Manup Gummies Reviews Australia: BOOST YOUR SEX LIFE?

Smart Hemp Oil: The Essence of Health