न नीतीश जी को पीएम बनना, न मुझे CM, तेजस्वी यादव के इस ऐलान का सबब समझिये!
बिहार विधानसभा का बजट सत्र (Bihar Assembly budget session) चल रहा है. जब से सत्र की शुरुआत हुई है हर दिन किसी न किसी मुद्दे पर सत्ताधारी दल और विरोधी दल के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. इसी सब के बीच लालू परिवार पर सीबीआई और ED के पड़े छापे (CB ED raids on Lalu family) ने भी माहौल को और गर्म कर रखा है. इन सब के बीच महागठबंधन (Grand Alliance) के भीतर ‘रस्साकशी’ को लेकर कई तरह कि चर्चाएं भी तेज हैं. इस बीच बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy Chief Minister Tejashwi Yadav) ने पथ निर्माण विभाग के बजट पर चर्चा के दौरान साफ-साफ कह दिया कि न तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को प्रधानमंत्री बनने की लालसा है और न उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री बनने की चाहत है. जाहिर है सदन के भीतर नीतीश कुमार के बगल में खड़े होकर दिए गए उनके इस बयान के बड़े राजनीतिक अर्थ निकाले जा रहे हैं. दरअसल, सोमवार को बिहार विधान सभा बजट सत्र में सदन की कार्रवाई जब शुरू हुई तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ तेजस्वी यादव भी सदन की कार्रवाई में शामिल हुए शामिल हुए. मौका था पथ निर्माण विभाग के बजट पर...